देवउठनी एकादशी के साथ ही जाग गए हैं जगत के पालनहार और इसके साथ ही शुरू हो गए हर तरह के शुभ संस्कार. फिर चाहे शादी विवाह की बात हो या फिर करना हो नए घर में प्रवेश, लेकिन इन सब के बीच 57 दिन आपके पास ऐसे जब शादी विवाह तमाम मुश्किलों से निजात पा सकते हैं.