शनि के क्रोध से कौन नहीं डरता. शनि की टेढ़ी चाल का किसके मन में खौफ नहीं होता. यहां तक कि भगवान भी खाते हैं शनि से खौफ. भगवान श्रीराम ने लंका पर तो जीत हासिल कर ली, लेकिन जब रावण की कैद से शनि को कराया मुक्त, तो उनके सामने एक समस्या आ खड़ी हुई. फिर सूर्यवंशी राम ने सूझबूझ से काम लिया.