वो जगत के पालनहार हैं, वो महाभारत युद्ध के सूत्रधार थे, लेकन एक बार उन पर भी लग गया कलंक. भगवान कृष्ण पर भी एक बार कलंक लगा, जिसे मिटाने के लिए मुरलीधर को लेनी पड़ी जंगल की शरण.