भगवान भी हो सकते हैं चोरी का शिकार, सुनने में ये बात अजीब लगती है, हैरान करती है, लेकिन है सोलह आने सच. सृष्टि के पालनहार, विष्णु के अवतार, श्रीराम भी चोरों की नज़र से बच नहीं पाए थे.