हिमालय की हरी भरी वादियों के बीच बसा देहरादून और यहीं है वो पवित्र स्थल गौतमपुर जहां गूंजता है बस एक नाम सती अहिल्या. अहिल्या जो गौतम ऋषि की पत्नी थीं लेकिन अपने सतीत्व और पतिव्रता धर्म के पालन के कारण हज़ारों लाखों साल बाद भी भक्तों के मन में बसी हुई हैं.