प्रेम को एक नई परिभाषा देने वाले भगवान कृष्ण की हज़ारों-लाखों गोपियों के बारे में तो हर किसी ने सुना होगा. कान्हा की एक ऐसी भक्त भी थीं, जो लगाती थीं भस्म औऱ रमाती थीं धुनी. उनके आगे ब्रह्मा और विष्णु भी नतमस्तक हो जाते थे.