देहरादून से पांच किलोमीटर दूर बने टपकेश्वर धाम में ही बनी है वो गुफा जो समेटे हुए है अश्वत्थामा का रहस्य. अष्ट चिरंजीवियों में से एक और गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा का जन्म इसी गुफा में हुआ था.