पावन है सरोवर और अनमोल है इसकी हरेक बूंद. पवित्र जल के किनारे सजता है श्रद्धा का मेला. भक्ति में डूबे भक्त इसमें डुबकी लगाकर पाते हैं आशा का प्रकाश. यही है वो स्थान जहां आनेवालों को मिलता है संतान का वरदान.