गुलाब का एक फूल दिखा सकता है चमत्कार, आपकी मनोकामनाओं को दिला सकता है भगवान का आशीर्वाद. धर्म की इस खास पेशकश में भगवान के कुछ ऐसे धाम के दर्शन कीजिए जहां एक फूल चढ़ाकर भक्त भगवान तक अपनी फरियाद पहुंचा सकते हैं. जबलपुर में एक ऐसा मंदिर जहां गुलाब का फूल और पीले कपड़े में बंधा नारियल चढ़ाने भर से बजरंगबली जल्द विवाह का वरदान दे देते हैं.