लाल रंग में रंगे हनुमान के दर्शन कभी किए हैं आपने, लाल रंग से संकटमोचन के श्रृंगार की बात कभी सुनी है आपने, अगर नहीं तो आज चलिए हमारे साथ उज्जैन जहां लाल हनुमान दर्शन देते हैं साक्षात. इन्हें गैबी हनुमान के नाम से जानते हैं भक्त. कहते हैं इनके इस दुर्लभ रूप के दर्शन भर से लग जाता है बेड़ापार.