करीब तीन हज़ार साल से ये मूर्ति इसी तरह खड़ी है, इंतज़ार कर रही है, बाट जोह रही है किसी की, बिना थके, बिना शिकायत किए लेकिन किसका. कौन करा रहा है नारायण को इंतज़ार. किसके इंतज़ार में भगवान हज़ारों सालों से यहां खड़े हैं.