वैसे तो श्रीकृष्ण ने ब्रजभूमि पर अनेक लीलाएं की, लेकिन एक बार तो भगवान ने ऐसी लीला की कि प्राण से ज्यादा प्यारी राधा और उनकी सखियां भी परेशान हो गयीं. माखन भरी उनकी मटकी को लूट लिया औऱ उसे न सिर्फ खुद बल्कि सखाओं के साथ मिल बांटकर खाया.