प्रभु राम के चरणों में ही सबसे बड़ा सुख है. चित्रकूट आने वाले भक्त तो कम से कम यही मानते हैं. जहां मौजूद कामदगिरी पर्वत कहता है कहानी भगवान राम के चमत्कार की और जहां के बारे में मान्यता है कि आज भी वहां आते हैं राम.