अल्मोड़ा की खूबसूरत पहाड़ियों पर जब पड़ती है मौसम की पहली बर्फ तब खुद ब खुद उभर आता है शिव का निशान. पहाड़ के हरियाले आंचल पर खिल उठता है 'ऊं' का आकार, वो अक्षर जिसके स्मरण से मिल जाती है सारे कष्टों से मुक्ति.