आज है वो पावन दिन जब विष्णु के अवतार मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने सीता माता के साथ लिए थे सात फेरे. विवाह के पवित्र और अटूट बंधन में बंधकर सिया राम ने दुनिया के सामने आदर्श पति पत्नी की जो मिसाल रखी, सदियां गुजर जाने के बाद भी उसकी दुहाई दी जाती है.