जिस शनि के प्रकोप से कांपता है पूरा जग, उन्हें है किसका खौफ. किसने शनिदेव का घमंड ही चूर चूर नहीं किया बल्कि उन्हें भक्तों के कल्याण के काम में भी लगा दिया. जबलपुर का एक ऐसा प्राचीन मंदिर में जहां संकटमोचन के चरणों में बैठे हैं शनि और कर रहे हैं अपनी भूल का पश्चाताप.