श्रीनगर के अनंतनाग में भगवान राम दिखाते हैं चमत्कार. यहां के राम कुंड में पत्थर डालने पर वो डूबते नहीं, बल्कि फूल की तरह तैरने लगते हैं. भक्तों को यकीन है कि इसके पीछे भगवान राम की लीला है और ये वही पत्थर हैं, जिन्हें लंका पर सेतु बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया था.