किसी को दो कौड़ी का इंसान कहने से पहले जरा सोच लीजिएगा, कौड़ियो को बेकाम, बेदाम मानना भी बंद कर दीजिए क्योंकि कौड़ी में छिपी है करोड़पति बनाने की शक्ति. इस बात की सच्चाई जानने के लिए धर्म की टीम पहुंच गई वाराणसी के एक ऐसे मंदिर में जहां कौड़ियों से की जाती है मां की पूजा. कहते हैं इन कौड़ियों को जिसने अपनी तिजोरी में रख लिया, उसे मालामाल बनने में देर नहीं लगती.