पुणे के कानिफनाथ मंदिर में योगीराज की पूजा की शर्त ही यही है. मुख्य मंदिर में है एक छोटा सा खिड़कीनुमा सुराख जो ले जाता है योगीराज तक. भक्त पहले लेटकर अपना सिर अंदर डालते हैं और फिर तीन फीट खुट को घसीट कर मंदिर के अंदर प्रवेश करते हैं. अदंर जाकर दिखता है एक अद्भुत नज़ारा.