कहते हैं कि अगर कोई वस्तु टूट जाए या खंडित हो जाए, तो उसे घर में नहीं रखना चाहिए, चाहे मूर्ति ही क्यों नहीं हो. देश में एक ऐसी जगह भी है, जहां होती है खंडित शिवलिंग की पूजा. शिवलिंग न सिर्फ खंडित है, बल्कि इसका रंग भी गेरुआ है.