क्या आपने पतंग से भैरव बाबा के प्रसन्न होने की बात कभी सुनी है या पतंग से शनि प्रकोप कटते देखा है या पतंग से बजरंगबली का वरदान कभी पाया है. अगर नहीं तो हम बताते हैं एक ऐसे भैरव बाबा के धाम के विषय में जहां पतंग चढ़ाने और उड़ाने से पूरी होती है भक्तों की मुराद. देखिए पूरी रिपोर्ट.