कभी आपने सोचा है कि अखंड ब्रह्मचारी हनुमान जी का रंग सिंदूरी क्यों है, क्यों उन्हें सिंदूर चढ़ाकर किया जाता है. आखिर क्या है उनका सिंदूर से रिश्ता. आज है हनुमान अष्टमी, और यही वो दिन है जब बजरंगबली का सिंदूर से जुड़ा था नाता.