मां का हर रुप चमत्कारी है, स्नेह बरसाता है, मुश्किलों में राह दिखाता है. बावजूद इसके मां के कुछ धाम ऐसे हैं जिनमें रचता बसता है आस्था का ऐसा संसार कि भक्त बस डूब कर रह जाते हैँ. ऐसा ही है एक शक्तिपीठ जहां के दर्शन के बाद आपकी कोई मनोकामना अधूरी नहीं रहेगी.