यू तो आपने महादेव कई मंदिरों के दर्शन किए होंगे, उनके कई रूप भी देखे होंगे, लेकिन जरा सोचिए अगर मंदिर का आकार ही महादेव की महिमा सुनाए और मंदिर में प्रवेश करते ही महादेव की शक्ति का अंदाजा हो जाए तो भला इससे ज्यादा सौभाग्य की क्या बात होगी. तो चलिए हमारे साथ कर्नाटक के कोलार जिले में जहां मौजूद है दुनिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग, जिसके चारों तरफ मौजूद करोड़ों शिवलिंग सुनाते हैं शिव के प्रति उनके भक्तों की भक्ति की कहानी.