थोड़ा सा कुमकुम चढ़ाने पर आपको अखंड सौभाग्य का वरदान मिल सकता है साथ ही आपकी किस्मत संवर जाएगी. कुमकुम का ये कमाल वाराणसी के मां विशालाक्षी मंदिर में देखने को मिलता है. जहां भक्त मां को नारियल और चुनरी की जगह कुमकुम चढ़ाकर मां से वरदान मांगते हैं.