कभी अपने आराध्य की रक्षा के लिए, तो कभी अपने भक्तों की रक्षा के लिए..समय-समय पर बजरंग बली ने कई रूप धरे हैं. कई अवतार लिए हैं. धर्म की इस यात्रा में दर्शन करिए भगवान हनुमान के अनोखे रूप के.