दर्शन कीजिए कुछ ऐसे मंदिरों के, जहां भगवान विराजते हैं नीली छतरी के नीचे, यानी खुले आसमान के नीचे. वलसाड में एक ऐसा मंदिर है, जहां दीवारें तो हैं, लेकिन छत नहीं है. सूरज की पहली किरणें आती और करती हैं शिव का अभिषेक. जहां धूल, मिट्टी, हवाएं आती हैं और सुनाती हैं भक्तों का संदेश...