मंगलवार को है मां की अराधना का दिन. महाकुंभ के पावन मौके पर है नवरात्र का त्योहार जो है इस बार बेहद खास. यानी इस अवसर पर जिस किसी ने सच्चे मन से कर ली मां की अराधना, उसके बन जाएंगे सारे बिगड़े काम. खुशियां चूमेंगी कदम और धन धान्य से भर जाएगा घर.