12 साल बाद गुरू चलने जा रहा है वो चाल जब आपकी जिदंगी ही नहीं बल्कि आपका भाग्य भी संवर सकता है. गुरू करने जा रहा है वृषभ राशि में प्रवेश. गुरू के राशि परिवर्तन से में प्रवेश करने से बन रहा है धन का प्रबल योग. जो न केवल आपकी आर्थिक स्थित बल्कि आपके बिगड़े हर काम को संवारने की शक्ति देगा. तो कौन से होंगे वो उपाय जिनको करने से सोने जैसी किस्मत चमकेगी.