कल यानि रविवार को जो मांगेंगे मिल जाएगा आपको, बस खोलकर रखिएगा अपने द्वार, औऱ कर लीजिएगा कुछ विधिविधान क्योंकि कल खुलने वाला है देवगुरु बृहस्पति का भंडार. कल है गुरु पूर्णिमा यानि देवगुरु बृहस्पति की आराधना कर उनका वरदान पाने का दिन. लेकिन पहले ये जान लीजिए कि गुरु पूर्णिमा किन 12 कामनाओं को पूरा करेगी इस बार.