scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: बेकार हो चुका है राजनगर का इकलौता ट्यूबवेल

दिल्ली: बेकार हो चुका है राजनगर का इकलौता ट्यूबवेल

दिल्ली के राजनगर इलाके में पानी की समस्या से लोग परेशान है. इलाके में मौजूद ट्यूबवेल को खराब घोषित कर दिया गया. लोगों को आश्वासन यह दिया गया है कि पास में ही दूसरा ट्यूबवेल लगाया जा चुका है. लेकिन इलाके की परेशानी जस की तस बनी हुई है. नाराजगी एमसीडी से भी है कि वह इलाके में ध्यान नहीं देते.

Advertisement
Advertisement