अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश ने भारत-अमेरिकी परमाणु करार पर हस्ताक्षर कर दिया. अब शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस और प्रणव मुखर्जी औपचारिक रूप से इस डील पर दस्तखत करेंगे. इस दौरान बुश ने कहा कि इस करार में कोई बदलाव नहीं किया गया है.