क्या चांद पर गए यात्रियों ने उस रहस्य को अपनी आँखों से देखा था. जिसे दुनिया एलिंयस के नाम से जानती है. जिसके वजूद पर दुनिया के हर कोने में सालों साल से बहस छिड़ी हुई है और क्या इस जानकारी को जानबूझ कर दबा दिया गया ?