केन्या में एक इंसान और गैंडे के बीच गहरी दोस्ती है. पैट्रिक नाम के एक रेंजर ने मैक नाम के एक गैंडा को एक बाप की तरह पाला है. गैंडा की उम्र तीन साल है. पार्क में आने वाले टूरिस्ट इस दोस्ती को कैमरे में क़ैद ज़रुर करते हैं.