अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल रॉबिन्सन ओबामा दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स यानी कि बराक ओबामा की हसीन और स्टाइलिश हमसफर हैं. माना जाता है कि मिशेल ने ही बराक ओबामा की शख्सियत को तराशा है.