अमेरिका में सिनेटर जॉन मैक्केन की साथी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सारा पेलिन की हर ओर चर्चा हो रही है. इंटरनेट पर उनके नाम के खिलौने और गुडिया मिल रही हैं. सारा पालिन से मेल खाती गुडि़या धड़ल्ले से बिक रही हैं.