श्रीलंका की सेना मज़बूत इरादों के साथ लगातार एएलटीटीई के ठिकानों पर को ख़त्म करती जा रही है. अर्से बाद सेना ने लगभग पूरे जाफ़ना को अपने क़ब्ज़े में ले लिया है. इसे सेना की बहुत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.