अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एच डब्ल्यू बुश ने 85 साल की उम्र में भी अपना दमखम दिखा ही दिया. अपने 85वें जन्मदिन पर बुश सीनियर ने आसमान से हवाई छलांग लगाई. सीनियर बुश ने 10,500 फ़ीट की ऊंचाई से हवाई जहाज़ से छलांग लगाई.