जिस स्वात घाटी को पाक कभी जन्नत बताता था, उसे अब तालिबान ने जहन्नुम बना दिया है. यहां 3500 वर्ग किलोमीटर के दायरे में सरकार के नाम पर है तालिबानी आतंकवादियों का ज़ुल्म और कानून के नाम पर है तालिबानी फ़रमान.