अमेरिका में एक गजब का मामला सामने आया. कोर्ट में एक आरोपी पर सुनवाई चल रही होती है कि अचानक महिला जज आरोपी को याद दिलाती है कि वे दोनों स्कूल में साथ थे. महिला जज कहती है कि आप तो बहुत शानदार स्टूडेंट थे आपको यहां देख कर दुख हो रहा है. इसके बाद आरोपी कोर्ट में ही फूट-फूटकर रो पड़ता है.