आतंकवाद के खिलाफ दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शकरपुर में एनकाउंटर के बाद पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो खालिस्तानी आतंकी हैं. आतंकियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इनका मास्टरमाइंड पाकिस्तान में बैठा है और आईएसआई के इशारे पर पंजाब में टारगेट किलिंग करवा रही है. जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वांटेड गैंगस्टर सुख बिखरीवाल आईएसआई के इशारे पर पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर पंजाब में टारगेट किलिंग करवा रहा है. देखें वीडियो.