ऑक्सीजन सप्लाई कम होने से गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज कोरोना के 13 मरीजों की मौत हो गई. ये लगातार चौथा दिन है जब बड़ी तादाद में इस तरह मरीजों की मौत हुई है. चार दिन के भीतर गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 74 मरीजों की मौत हो चुकी है. गोवा सरकार ने कल की ऑक्सीजन सप्लाई की जांच को लेकर एक जांच कमेटी भी बनाई है. देखें एक और एक ग्यारह.
13 patients of Corona died in Goa Medical College Hospital due to lack of oxygen, today. This is the fourth consecutive day when a large number of patients have died. Within four days, 74 patients have died in Goa Medical College Hospital. Watch the full report.