आजदी के महापर्व पर जश्न का सिलसिला शुरू हो गया है. देश तिरंगामय दिखने लगा है. लालकिले के प्राचीर से इतिहास का एक और पन्ना कल खुलेगा. लेकिन हमारे दुश्मन रंग में भंग डालने की फिराक में हैं. उन्हें आजादी के बाद भारत की तरक्की खटकती है. वो हमें विश्वशक्ति बनते देख बौखलाए रहते हैं.