हाथरस की वारदात के बहाने रची जा रही हिंसा की साजिश को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं. हर उस साजिश का सच सामने आने लगा है जो हाथरस की बिटिया को इंसाफ दिलाने के नाम पर रची गई थी. यूपी पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. जिसमें साजिश की पूरी डिटेल है. कैसे दो वेबसाइट के जरिए जातीय उन्माद फैलाने की साजिश रची जा रही थी. FIR में जिक्र है कि कैसे पकड़े गए 4 संदिग्ध हाथरस जाकर हिंसा की साजिश को अंजाम देते. पुलिस के मुताबिक वेबसाइट के जरिए जातीय हिंसा के लिए फंड जुटाया जा रहा था. साथ ही विदेश से भी फंडिंग हो रही थी. पुलिस का कहना है कि विदेशी फंडिंग की वैध प्रक्रिया नहीं अपनाई गई. ऐसे में तमाम विदेशी फंडिंग को जब्त किया जा सकता है. देखें एक और एक ग्यारह.