बैंगलुरु के येलाहंका एयरफोर्स स्टेशन में आज से 13वां एयरो इंडिया शो से शुरू गया है. ये एयर शो 5 फरवरी तक जारी रहेगा. एयर शो में रफाल नजर आएगा तो इस बार नज़र देसी लड़ाकू विमान तेजस पर भी होगी. एरो इंडिया में सारंग हेलीकॉप्टर और सूर्यकिरण प्लेन को हवाई करतब करते देखना रोमांचकारी अनुभव होगा. चिनूक अपाचे के साथ साथ रफाल सभी करतब दिखाने के लिए तैयार हैं . पहली बार सूर्यकिरण और सारंग का करतब साथ होगा. इस शो में कई विमान विशेष ‘फॉर्मेशन’ में उड़ान भरेंगे और इसके अलावा डीआरडीओ ने भी अपने 300 उत्पाद व तकनीक दुनिया के सामने पेश करने की तैयारी की है. देखें