दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर का एक्शन लगातार जारी है. दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई आज भी जारी है. आज दिल्ली के मंगोलपुरी में बुलडोजर पहुंचा है. दिल्ली पुलिस की एयर पैरामिलिट्री फ़ोर्स गलियों में तैनात कर दी गई. यहां भी लोगों ने खुद अतिक्रमण हटा लिया है. वहीं एमसीडी टीम और आप विधायक मुकेश अहलावत के बीच कहासुनी भी हुई. इसके बाद आप विधायक मुकेश अहलावत बुलडोजर के सामने लेट गए. हालांकि, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. SDMC टीम के साथ दिल्ली पुलिस और पैरा फोर्स के जवान भी शामिल रहे, ताकि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाए. देखें
A demolition drive to remove illegal structures is underway in Delhi's Mangolpuri amid heavy security arrangements. Bulldozers rolled into this area amid a heavy police presence, a day after the demolition drive in Shaheen Bagh. Watch this bulletin to know more.