गुजरात चुनाव से पहले ओवैसी ने पथराव का दांव जैसे चल दिया है. वंदे भारत एक्सप्रेस से अहमदाबाद से सूरत आ रही ट्रेन पर पथराव को लेकर सियासत तेज हो गई है. रैली में ओवैसी के नेता पथराव का बयान देकर इसे चुनावों से जोड़ दिया है. एमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा है कि पथराव उसी कोच के शीशे पर हुआ जिसमें उनके पार्टी अध्यक्ष ओवैसी सफर कर रहे थे. वारिस पठान ने इस पथराव की कुछ तस्वीरें भी जारी की. अब सवाल ये उठता है कि आधी तूफान की रफ्तार से भागती ट्रेन पर कोई पत्थर से कैसे निशाना साध सकेगा. देखें एक और एक ग्यारह का ये एपिसोड.