scorecardresearch
 
Advertisement

America ने कैसे बालकनी में खड़े जवाहिरी को किया टारगेट? देखें एक और एक ग्यारह

America ने कैसे बालकनी में खड़े जवाहिरी को किया टारगेट? देखें एक और एक ग्यारह

काबुल के शिपुर इलाके में ये वही मकान है जहां लादेन का नंबर 2 और उसके खात्मे के बाद अलकायता का नंबर 1 अल-जवाहिरी रह रहा था. ये मकान तालिबान सरकार के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी का बताया जा रहा है. यानी तालिबान ने जवाहिरी को यहां सुरक्षित ठिकाना दे रखा था. मगर काबुल में मौजूद अमेरिकी खुफिया सूत्रों ने CIA तक इस घर में जवाहिरी के मौजूद होने की खबर पहुंचा दी थी. उसके बाद से ही अमेरिका काबुल में मौजूद अपने खुफिया सूत्रों के जरिए इस घर पर पल-पल नजर रख रहा था और CIA की आंखें उस वक्त भी गड़ी थीं जब जवाहिरी इस मकान की बाल्कनी में आखिरी बार आया. देखें एक और एक ग्यारह

Al-Zawahiri used to live in the same house where bin Laden lived. Reportedly, this house belongs to Sirajuddin Haqqani, the Minister of the Taliban government. America was keeping an eye on this house through its intelligence sources and the moment Zawahiri came onto the balcony of this house he was killed.

Advertisement
Advertisement