scorecardresearch
 
Advertisement

Ghaziabad में मुरादनगर शमशान घाट मामले में गुस्साए लोगों ने हाईवे किया जाम

Ghaziabad में मुरादनगर शमशान घाट मामले में गुस्साए लोगों ने हाईवे किया जाम

मुरादनगर हादसे में अब तक 25 लोगों की जान चली गई है. सिर्फ 4 महीने पहले बना शेड भरभरा कर गिर गया. हादसे पर हंगामा शुरू हो गया है. मौत के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. लोग सड़कों पर उतर आए, नारेबाजी करने लगे, इंसाफ की मांग करने लगे. लोगों ने हाईवे जाम करके वहां भी हंगामा किया.

25 people have lost their lives in the Muradnagar crematorium accident so far. 4 months old shade collapsed. People are angry about the devastating accident. They came on the streets, shouting slogans, demanding justice. People jammed the highway and created a ruckus.

Advertisement
Advertisement