बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों तथा कंपनियों पर आयकर विभाग की छापेमारी और जांच चल रही है. इनकम टैक्स का दावा है कि अब तक कई बड़े सबूत उनके हाथ लग चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक अनुराग कश्यप 350 करोड़ का हिसाब नहीं दे पाए हैं. तापसी पन्नू भी 25 करोड़ के लेन-देन पर कुछ जवाब नहीं दे रही है. आयकर अधिकारियों को दोनों के डाटा डिलीट करने के सबूत भी मिले हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देकें एक और एक ग्यारह.